गाजीपुर/पॉक्सो एक्ट अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0
87

भुडकूड़ा /गाजीपुर :- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महोदय के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा मय हमराह फोर्स के दिनाँक 29.03.2022 समय 06.00 बजे बल्लीपुर नहर से मु.अ.सं. 0049/2021 धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त इन्द्रजीत पुत्र घूरा राम निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र (बभनपुरा) थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त इन्द्रजीत उपरोक्त द्वारा दिनाँक 27.03.2022 को समय सुबह लगभग 05.00 बजे पीड़िता को अपने निर्माणाधीन मकान मे हांथ पकड़कर ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया और मौके से भाग गया । जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
इन्द्रजीत पुत्र घूरा राम निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र (बभनपुरा) थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर

आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 49/2022 धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय
बल्लीपुर नहर दिनाँक 29.03.2022 समय 06.00 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
श्री शिवप्रताप वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भुड़कुड़ा
हे0का0 श्रवण कुमार
सोनू यादव
का0 रवि राय

रिपोर्ट :- के मास न्यूज जखनिया तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In