युवती ने फांसी लगाकर दी जान सुसाइड नोट बरामद

0
85

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन।

जौनपुर/शाहगंज

शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत अस्पताल संचालक की प्रताड़ना से क्षुब्द होकर एक नर्स ने जान दे दी। सुसाइड नोट में युवती ने निजी अस्पताल के चिकित्सक को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत में जुटी है।परिजन केस दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं।
बताया जाता है कि सरपतहाँ थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गॉव निवासी रामकिशोर की पुत्री प्रीतमाला बीस वर्षी पिछले 8 महीने से शाहगंज स्थित न्यू राजकिशोर हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी।
मृतका के पिता के मुताबिक उक्त हॉस्पिटल संचालक डॉ विशाल उसकी बेटी को बंधक बनाकर कई दिनों तक उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। एक हफ्ते पूर्व युवती किसी तरह अस्पताल से भागकर घर गयी। जिसके बाद आरोप है कि डॉ विशाल द्वारा युवती को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर नर्स प्रीतमाला ने रविवार को आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद आरोपी चिकित्सक मृतका के घर पहुँचकर आनन-फानन में शव को जलाने की जल्दबाजी करने लगा। इसी बीच युवती द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट परिजनो के हाथ लग गया। सुसाइड नोट की भनक लगते ही चिकित्सक भाग गया।

सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In