सकरी रोड पर गिर रही गिट्टक दुर्घटना को दे रही है दावत

0
16

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत सडसा से हमीदपुर रोड के दोनो किनारे पर गिर रही गिट्टक दुर्घटना को दावत दे रही हैं। जबकि रोड के दोनों किनारे पर बड़ी वाली सफेद गिट्टी गिरने से आते जाते मुसाफिरों को समस्या हो रही है। जबकि रोड चालू है। जो कि अभी जल्द मे सूरापुर से लेकर दोस्तपुर तक रोड को बनाया गया। सड़सा से लेकर हमीदपुर गांव तक दोनों तरफ सफेद गिट्टी गिरी हुई है। विद्यालय आने जाने वाले बच्चों के स्कूल के समय आने जाने पर काफी समस्या को झेलना पड़ रहा है। जबकि रोड सकरी होने के कारण गिरी हुई गिट्टी रोड पर बिखर जा रही है जिससे रोड पर आने जाने वाले मुसाफिरो को गिरने व फिसलने का खतरा बना रहता है। गिट्टी गिराने वाले ठेकेदारों को कही प्लांट बनाकर गिट्टी को इकट्ठा गिराकर रखना चाहिए। उसके बाद वहा से जहा भी ले जाना हो लेकर जा सकते हैं। शासन प्रशासन से निवेदन है। कि इस गिट्टी किसी खाली स्थान पर गिरवाये जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों और स्कूली बच्चों को दुर्घटना से बचाया जा सके।

अशोक कुमार
के मास न्यूज पत्रकार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × two =