ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में ही समाधान

0
18

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि गांव की समस्या गांव में ही हल कर दिया जाए और इस योजना को ग्राम चौपाल के नाम से गांव में चलाया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा हर गांव में जा जाकर समस्या नोट किया जा रहा है लेकिन आज दिनांक 19 /07/2024 को ग्राम सभा कटाई में चौपाल की व्यवस्था की गई थी जिसमें कई अधिकारियों का इस चौपाल में आना सुनिश्चित किया गया था लेकिन ब्लॉक लेवल के किसान सहायक अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी ही उपस्थित रहे उनके स्वागत में ग्राम प्रधान और गांव के कुछ लोग ही उपस्थित हुए जबकि इसकी सूचना हर घर जाकर दी गई थी कि आज चौपाल की व्यवस्था है आप लोग वहां पर पहुंचीये और जो भी समस्या है अपनी समस्याओं को वहां पर जाकर बताइए लेकिन अधिक लोगों के उपस्थित न होने के कारण विपक्ष के नेता ओंमकार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी से यह बात कही की सरकार द्वारा आप लोगों को प्रेषित किया जाता है कि गांव में जाइए गांव की समस्याओं को समझिए और उसका निवारण करिए लेकिन आप लोग समस्याएं नोट तो करते हैं लेकिन उसका निवारण कोई नहीं करता आप लोग व वर्तमान सरकार जनता को बेवकूफ समझते हैं आज यही नौबत है कि जिस तरीके से भीड़ होनी चाहिए आज यहां पर उस तरीके से भीड़ नहीं है और यही कारण है की जनता जान चुकी है हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं कर सकता हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है और जनता बीते चुनाव में वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का भी काम किया है अभी भी वक्त है आप लोग सुधर जाइए जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो जिसके पास मकान नहीं है उसे मकान दिलाईये और नाली खरंजा पेंशन पीएम किसान बिजली जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल टूटे हुए रोड का व्यवस्था करें नहीं तो एक दिन ऐसा भी आएगा आप लोग चिल्लाते रह जाएंगे आप लोगों की बात कोई सुनने के लिए नहीं आएगा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + fourteen =