पोता ने धोखा करके बाबा की वृद्धा पेंशन बनाने के नाम पर दूसरे के नाम कराया बैनामा

0
299

अंबेडकर नगर

तहसील जलालपुर क्षेत्र के पीड़ित शिवपाल निवासी धीरज विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा हरिलाल को वृद्धा पेंशन जो मिलती थी जो कुछ दिन से मिलना बंद हो गई थी की विपक्षी करुण प्रकाश उर्फ नीरज विश्वकर्मा ने बाबा से कहा कि जो पेंशन बंद हो गई है उसे हम चालू करा देंगे उसके लिए जलालपुर चलना पड़ेगा करुण प्रकाश व विजयलक्ष्मी एक साथ रहकर क्षेत्र में काम करते हैं जो बीमा का काम करते हैं। यह लोग जलालपुर लेकर गए दफ्तर के बाहर बैठाकर कागज पत्र तैयार करवाये तथा उस पर अंगूठा लगवाए वृद्धा पेंशन दिलाए जाने के बहाने साजिश से भूमिका बैनामा करा लिया। जो पंजीकृत 23/4/ 2016 को पहला तथा 9/ 5/ 2018 को दूसरा बैनामा करा लिया यह बैनामा विजय लक्ष्मी के नाम करा दिया गया। और उसका गवाह मेरा भाई करुण प्रकाश गवाह बन गया। जब इसकी जानकारी हुई तो जिसको लेकर मुक़दमा किया गया। इसके संबंध में 6/11/2020 को संबंधित अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जांच किया गया। 03/ 12 /2020 को तहसीलदार महोदय जलालपुर द्वारा बैनामा को निरस्त कर दिया गया । लेकिन फिर भी विपक्षी घर रहने नहीं दे रहे हैं आए दिन पुलिस को तहरीर देकर प्रताड़ित करते रहते हैं। अंततः करुण प्रकाश द्वारा धोखा करके बाबा की पेंशन बनाने के नाम पर दूसरे के नाम कराया बैनामा निरस्त हो गया। तथा 30/04/2022 को आदेश हुआ कि मृतक हरीलाल पुत्र हुबई के स्थान पर राज कुमार, मायाराम, लल्लन पुत्रगण हरीलाल व विमला पत्नी साधु शरण, देवव्रत विश्वकर्मा, अनिरुद्ध विश्वकर्मा,अनूप विश्वकर्मा, के नाम 02/05/2022 को वरासत भी दर्ज हो चुका है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − four =