पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची माननीय सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी

0
21

 

दोस्तपुर/अखंड नगर आज दिनांक 25/02/24 ग्राम गोपाल पुर मे दोहरे हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची सांसद ने कहा कि पहले हत्या आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा। और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएगा ऐसा अश्वाशासन दिया गया, साथ ही साथ आवास के लिए भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा माननीय सांसद मेनका गांधी ने कहा। वहां पर मौजूद ग्राम प्रधान ने रास्ते की मांग की जो कि ग्राम गोपाल पुर और ग्राम दसऊ पुर के संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है। जो कि राम अचल की खतौनी में पड़ता है जिसकी दूरी पचास मीटर खराब और गड्ढा युक्त है। खतौनी में पड़ने के कारण राम अचल निषाद द्वारा रोका गया है। माननीय सांसद ने तत्काल एस डी एम महोदय को अवगत कराया। एस डी एम द्वारा एक महीने का मौका दिया गया । मौके पर मौजूद ग्राम सभा प्रधान दसऊ पुर, पीड़ित परिवार के लोग ग्राम सभा जनमानस , कोटेदार आदि उपस्थित रहे।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × four =