आवंटन तालाब भूमि गाटा संख्या 1952/0.291पर किया गया है अवैध अतिक्रमण

0
12

 

दोस्त पुर/
राहुल नगर
मामला अखंड नगर विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम ताजुद्दीन पुर का है जहां पर सुरेंद्र कुमार सुत आज्ञा प्रसाद द्वारा मत्स्य पालन हेतु उक्त नम्बर का पट्टा प्राप्त हुआ था लेकिन आज तक उस पर कोई कब्जा दखल नहीं हुआ है। जबकि सुरेन्द्र कुमार द्वारा तहसील कादीपुर में उपजिलाधिकारी को कई बार आवेदन पत्र द्वारा अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं अभी तक हुई है सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि गांव के ज्ञान सिंह प्रधान द्वारा जो कई थानों के हिस्ट्री सीटर है उनके दबाव में लेखपाल कानूनगो तथा तहसील प्रशासन के अधिकारी है जिसके कारण आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है ऐसी दशा में क्या कहां जा सकता है प्रधान पति के साथ क्या शासन प्रशासन मिली भगत है या कोई राजनीति है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + three =