गाजीपुर/भड़सर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का उड़न खटोला उतरा व उन्होंने ढेर सारी योजनाओं का लोकार्पण किया

0
57

हड़सर/गाजीपुर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और साथ ही लोक निर्माण विभाग राजकीय निर्माण निगम सेतु निगम की विभिन्न योजनाओं जिनकी लागत 177 करोड़ रुपए जिनका उन्होंने लोकार्पण किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने यहां की जनता की मांग पर बिरनो थाना से जलालाबाद मोड़ तक 17 किलोमीटर रोड, पनसरा नहर से हैदरा तक 8 किलोमीटर रोड, जंगीपुर से आरी पुर चट्टी 10 किलोमीटर रोड, मरदह से जलालाबाद मोड़ 15 किलोमीटर रोड, गाजीपुर घाट से रसूलपुर होते हुए जंगीपुर तक 7 किलोमीटर रोड, आदि के साथ अन्य आठ सड़कों की सौगात गाजीपुर को दीया। भाषण का मुख्य बिंदु विकास के आसपास रखते हुए, उन्होंने भाजपा के कार्यकाल द्वारा किए गए विकास को लोगों के बीच बताया तथा सपा, बसपा एवं कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताते हुए आड़े हाथों लिया। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों ने जब उनसे पूछा ओम प्रकाश राजभर का सपा के साथ गठबंधन कैसा रहेगा तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने बोला कि इस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। चारों तरफ कमल ही कमल खिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि किसान बिल की वापसी क्या चुनाव को देखते हुए की गई है, तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है, किसान बिल किसानों के फायदे के लिए बनाया गया था। लेकिन हम किसी कारणों से उनको समझाने में विफल रहे जिसकी वजह से हमारे प्रधानमंत्री किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और हमने उसे वापस लिया बिपक्ष के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था, कि कहीं दूर दूर तक कोई भी बिपक्ष नहीं है। जब से सीए, किसान आंदोलन चला गया है। विपक्ष के पास कोई रास्ता नहीं बचता है, विपक्ष बेरोजगार हो गया है और उसके पास केवल एकमात्र रास्ता बचा है बंगाल की खाड़ी।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़
संवादाता जय प्रकाश चंद्रा
मनिहारी, गाजीपुर

In