प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ग्रामीणों को बांटे गए निःशुल्क राशन

0
160

जौनपुर /मौजुदा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं में लाभ गरीब ग्रामीणों के लिए जहां एक ओर कल्याणकारी साबित हो रही है तो वहीं कोरोना काल के समय से अब तक लगातार गरीबों को भूखे पेट न रखने का जो बीडा सरकार ने उठाया है उसके हर संभव प्रयास के साथ प्रति माह निशुल्क राशन वितरण एक अहम योगदान है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित ग्रामसभा लपरी में माननीय मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को निशुल्क राशन वितरण किया गया l मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए योगी मोदी के नारे लगाए और माननीय मंत्री जी का स्वागत कियाl राशन वितरण करते वक्त उन्होनें यह भी देखा कि कोटेदार द्वारा दिया जा रहा अनाज सही है कि नही तथा ग्रामीणों की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे किए जायेंगेl
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान प्रेमचन्द यादव, कोटेदार मनोज यादव, ठेकेदार महाराज, बिo डिo सीo सुजीत कुमार मौर्या, दीनू कुमार गौतम, रामपति गौतम, व अन्य लोग मौजूद रहें l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिर्पोट

In