गोसाई की बाजार आजमगढ़ विकासखंड लालगंज क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम सभा असाउर टिकर मे लावारिस परिवार को मिलेगा इंसाफ संपूर्ण समाधान दिवस लालगंज आजमगढ़ में 25 की संख्या में पहुंचे ग्रामवासी सभी ने अपना आधार कार्ड देते हुए पीड़ित को न्याय मिलेगा इसकी मांग करते हुए उप जिलाधिकारी के यहां पहुंचे ग्राम पंचायत असाउर टिकर में बड़ा मामला आया सामने एक परिवार में अपने ही पाटीदारों को दिखा रहा है लावारिस हाईवे एनएच मे जमीन जाने के बाद जमीन वह पैसे के चक्कर में दिखा रहा है लावारिस पीड़ित विष्णु भारती ने कई बार लगायाअधिकारियों का चक्कर लेकिन फिर भी परिवार रजिस्टर में नहीं चढ रहा है नाम उप जिलाधिकारी व विकासखंड लालगंज आलोक कुमार सिंह ने कहा कि गांव में खुली बैठक कर जांच पूरी होने के बाद आपका नाम चढ़ाया जाएगा पीड़ित ने कहा कि मेरे पास आधार कार्ड पैन कार्ड लोकसभा में नाम सब कुछ सच रहते हुए मेरे पाटीदार द्वारा मुझे लावारिस दिखाया जा रहा है ग्राम वासी उपस्थित सुमेरचंद जिंदर सरोज रामबहोर सरोज पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मी राम सरोज फिर तू रामस्वरूप राजू सरोज पहलाद सरोज वासुदेव सरोज जिनका राम सरोज राजमन राधेश्याम दिनेश सभी लोग उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार
लालगंज असाउर टिकर मे परिवार ने अपने ही पाटीदारों को दिखा रहा है लावारिस
In