लगभग 3 साल हो गए अभी तक नहीं खुला सामूहिक शौचालय

0
24

खुटहन जौनपुर

खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम लोनिया पट्टी में लगभग 3 साल हो गए सामूहिक शौचालय बने हुए लेकिन नहीं खुलता है सामूहिक शौचालय लोग सोच करने जाते हैं बाहर
हमारे देश में सरकार ने गरीबों मशरूमों को ग्राम प्रधान के द्वारा घर-घर शौचालय का निर्माण किया उसके बावजूद भी सरकार ने हमारे देश में ग्राम प्रधानों के द्वारा सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया फिर भी बहुत सारे ऐसे जगह है कि शौचालय का निर्माण तो कराया गया है फिर भी आज तक हो सकता है ग्राम प्रधान के कभी की वजह से या तो सेक्रेटरी की वजह से अभी तक सामूहिक शौचालय का निर्माण होते हुए भी सामूहिक शौचालय नहीं खुल रहे हैं ऐसे में सरकार भी सामूहिक शौचायलयों का जांच पड़ताल नहीं कर रही है शायद अगर जांच पड़ताल करती तो हर समय सामूहिक शौचालय खुलता और गांव के लोगों को सुविधा मिलता लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है इसी प्रकार ग्राम लोनिया पट्टी का सामूहिक शौचालय अभी तक बंद पड़ा है काईदे का दरवाजे नहीं है नहीं तो कोई पानी का सुविधा है नहीं शौचालय के आस-पास कोई नाल है नहीं पानी को सुविधा है शौचालय के अंदर गंदगी भरी हुई है ना कोई साफ सफाई है नहीं कोई शौचालय किसके लिए उसमें जाता है ऐसे में तो सरकार को चाहिए कि ग्राम प्रधानों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − 9 =