जंगीपुर पुलिस ने गोरखपुर मे दबिश देकर दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

0
27

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 शिवमणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना जंगीपुर, गाजीपुर व हे0का0 आफताब खान, का0 शुभम परिहार, म0का0 प्रीति बिन्द के द्वारा फौ0वाद 10937/2021 अफरीन जहां मेराज अहमद धारा 498A 323,504,506 में न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट व 82 सीआरपीसी में कसावटोला वार्डनं0 6 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर मे दबिश देकर मेराज अहमद पुत्र शौकत कुरैशी व नियाज कुरैशी पुत्र शौकत कुरैशी निवासीगण कसावटोला वार्ड नं0 6 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 3 =