गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 शिवमणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना जंगीपुर, गाजीपुर व हे0का0 आफताब खान, का0 शुभम परिहार, म0का0 प्रीति बिन्द के द्वारा फौ0वाद 10937/2021 अफरीन जहां मेराज अहमद धारा 498A 323,504,506 में न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट व 82 सीआरपीसी में कसावटोला वार्डनं0 6 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर मे दबिश देकर मेराज अहमद पुत्र शौकत कुरैशी व नियाज कुरैशी पुत्र शौकत कुरैशी निवासीगण कसावटोला वार्ड नं0 6 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर
In