मनिहारी (गाजीपुर) में बिजली कनेक्शन को लेकर जेई मेहबूब अहमद ने मीटिंग किया। जिसमें आस पास के गांव से आए हुए लोगों को बताया कि, जिस गांव में लोगों का कनेक्शन नहीं हुआ है, वे लोग अपना बिजली का कनेक्शन करवा लें। यदि कोई छुट गया है, उनका कनेक्शन करवाने के लिए गांव में सर्वे किया जायेगा। कटिया कनेक्शन वालों को पकड़ें जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर गोदावरी देवी, नीतू सिंह, पूजा देवी, निशा देवी, इंदू सिंह, अमृता देवी, अंकिता कुमारी, प्रिया कुमारी, शबनम, संजीदा बेगम, भगवंती देवी आदि लोग मौजूद थे।
अर्जुन पत्रकार
के मास न्यूज, सदर, गाजीपुर
In