आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत माहुल में कई जिलों के पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे अम्बेडकर नगर के ब्यूरो चीफ और उनकी नई टीम और आजमगढ़ के ब्यूरो चीफ और नई टीम को प्रशिक्षण दैनिक पेपर के मास न्यूज़ के संपादक म.इंजीनियर लक्ष्मीकांत कौशल जी और एंकर निशांत गौतम जी के द्वारा इस प्रशिक्षण को बहुत शान्त और सुंदर तरीके से न्यूज के बारे लिखना और संगठन के में और के मास न्यूज के बिजनेस के बारे में और विज्ञापन किस तरह से फिल्ड से उठाया जाता हैं इत्यादि के बारे में बताया और सिखाया गया
*ब्यूरो चीफ आजमगढ़*
In