स्मृति चिन्ह के साथ के-मास टीम ने नए एसपी हेमराज मीना का किया स्वागत

0
169

 

आजमगढ़:आजमगढ़ सदर के मास टीम ने आज नवागंतुक एसपी हेमराज मीना से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और उनका सम्मान किया। टीम के नेतृत्व में सब ब्यूरो सत्यम विश्वकर्मा ने एसपी मीना को प्रतीक चिन्ह और बुके भेंट किए।

सत्यम विश्वकर्मा, सिद्धेश्वर शर्मा और रामेश्वर विश्वकर्मा (परफेक्ट मिशन अखबार) ने एसपी मीना को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ में अशोक गौतम जी (जनहित एक्सप्रेस न्यूज़), श्याम नारायण मौर्य (जान धमाका टाइम्स) और पूनम (यस TV9) ने एसपी को बुके देकर उनका सम्मान किया।

एसपी मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Reporting bhai S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − one =