कादीपुर तहसीलदार का गिरा विकेट,कलेक्ट्रेट से सब्बद्ध किये गए। युवा तहसीलदार मयंक मिश्रा

0
131

ब्रेकिंग न्यूज

कादीपुर/जिले की सीमा से सटे अम्बेडकरनगर के मूल निवासी कादीपुर तहसील के युवा तहसीलदार मयंक मिश्रा का विकेट आखिरकार उनके रॉंग बैटिंग से धराशाई हो गया ।अपने बेबाक अंदाज और लीपापोती कार्यशैली से जाने जाने वाले मयंक मिश्रा का कार्यकाल हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा। फरियादियों का समय से निस्तारण न कर पाना, पेंच फंसाये रखना इनके आम शोहरत में शुमार रही। विवादित मामले को और संगीन बनाकर ज़मीनदारों को लगातार तहसील भ्रमण करवाने में शोहरत हासिल कर आखिरकार सर्वश्री मयंक मिश्रा को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने तहसील प्रभार से कार्यमुक्त करते हुए कलेक्ट्रेट आफिस से अटैच कर दिया।
सूत्र बताते है कि सीमावर्ती जिले के समीप स्थित ग्रामीणँचल से ताल्लुक रखने वाले तहसीलदार साहब के अनगिनत कहानियाँ लोगों के जेहन से अब कभी दूर नहीं जा पाएंगी।
सूत्र बताते है। कि शासन के मंशानुरूप कार्य करने में अक्षम, जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर तहसील के कुछ अपने कारख़ासों के बदौलत अपनी मायावी शक्तियों,कार्यप्रणाली से रोचक निर्णय कर लोगों को चौकाने का कार्य किया करते थे।
सूत्र ये भी बता रहे है।कि एक जमीनी प्रकरण में झोल झाल कर शासन की स्वच्छ मंशा पर पानी फेर दिया गया है। मामला संगीन है जिले के आलाकमान के संज्ञान में है।
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four − 1 =