दोस्त पुर/बीती शाम गुप्तारगंज कस्बे में गल्ला व्यापारी रोहित जायसवाल को बाइक सवार बदमासो ने गोली मार कर फरार हो गए,घायल व्यापारी की मेडिकल कालेज सुलतानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई,धान खरीद फरोख्त में मुजेश निवासी सहदाब से रुपए का लेन देन का विवाद था जिसकी शिकायत मृतक रोहित ने कूरेभार थाने पर की थी,जब मृतक रोहित को थाने से कोई मदद नहीं मिली तो एएसपी सुलतानपुर से मदद की गुहार लगाई, एएसपी के कहने के वावजूद कूरेभार प्रभारी ने मामले में तेजी न दिखाते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया,जिसका खामियाजा कल अज्ञात बाइक सवार बदमासो ने गल्ला व्यापारी रोहित को गोली से मार हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।फिर हाल कस्बे के व्यापारियों में कूरेभार थाना प्रभारी अमित मिश्र के ढीले रवैए से आक्रोश में है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्तपुर
In