विकास क्षेत्र अखंड नगर/कहावत है। एक पेड़ दस पुत्र बराबर,वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ। इसलिए सरकार वृक्ष लगाने पर जोर दे रही है। किंतु पुलिस प्रशासन पेड़ कटवाने में रोकने वाले को ही धमकी देकर पेड़ कटवा रहा है ।यह मामला थाना अखंड नगर के ग्राम पतार खास की है ।सुनीता देवी पत्नी रमेश पाल निवासी ग्राम पतार खास थाना अखंड नगर जनपद सुलतानपुर ने पुलिस प्रशासन पर जबरदस्ती पेड़ कटवाने का गम्भीर आरोप लगाया है ।सुनीता देवी का आरोप है की हमारे खेत में एक पेड़ आम, एक पेड़ कटहल, एक पेड़ लहटोरा था।आम का पेड़ जो कि 23/08/2024 गिरकर टेढ़ा हो गया था ,जिसे हमारे पाटीदार गजराज पाल पुत्र उदय राज पाल एवं हरिप्रसाद पुत्र उदय राज पाल निवासीगण ग्राम पतार खास थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर ने जबरदस्ती ही उस पेड़ को व्यापारी को बेच दिया। व्यापारी ने 29/9/2024 पेड़ काट कर उठा ले गए।मेरे रोकने पर मेरे पट्टीदारों ने हमको भद्दी भद्दी गलियां व मारने की धमकी देने लगे ।हमने डायल 112को बुलवाया तो डायल 112 नंबर की पुलिस आकर रुकवा कर चली गई और हमको बताया कि थाने में आकर मिलो। जब हम थाने पर गए और अपना प्रार्थना पत्र दिया तथा उचित कार्यवाही की मांग किया तो थानेदार नारद मुनि ने हमको ही जेल में बंद करने की धमकी देने लगे । व्यापारी पेड़ की चार ट्राली लकड़ी कटवा कर उठा ले गए ।पुलिस ने ऐसा क्यों किया? क्या पुलिस पट्टीदारों से पैसा लिया है? अथवा व्यापारियों से कमीशन लेती है। आखिर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई चल रही है और प्रशासन, और फारेस्टर मौन क्यों है।
के मास न्यूज अखण्ड नगर