भू माफियाओं के हौसले बुलंद घटना लालगंज तहसील ग्राम सभा खनियारा अवैध ढंग से बैनामा

0
148

आजमगढ़ लालगंज
जय प्रकाश राजभर ग्राम वासियों का कहना है कि जयप्रकाश मंदबुद्धि व्यक्ति है ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा इनकी जमीन को अवैध ढंग से आरती यादों को रजिस्ट्री करा दी गई लगभग 100 की संख्या में ग्रामीणों ने कहा कि गरीब की जगह अगर वापस न की गई तो हम लोग तहसील का करेंगे घेराव वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि यह जयप्रकाश पिता बुलाई राजभर यह लोग तीन भाई हैं जो जगह रोड के किनारे की थी उसको जानबूझकर गांव के ही कुछ मिलीभगत के कारण आरती यादव वाइफ ऑफ संजय यादव जो ग्राम नेवादा पोस्ट संजरपुर तहसील निजामाबाद के मूल निवासी हैं 6900000 लाख रूपए की जगह को अवैध ढंग से रजिस्ट्री करा दी गई सूचना मिलने तक

In