ब्लॉक पल्हना आजमगढ़
ग्राम सभा कटाई में निर्मला पत्नी अमरजीत के मकान निर्माण में बार्जा को लेकर विद्या पत्नी स्वर्गीय नरेश दोनों पक्ष में कहां सुनी हुई एक पक्ष विद्या समझदारी दिखाते हुए 112 हेल्प नंबर पर कॉल करके प्रशासन को बुलाया और प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जो मकान निर्माण हो रहा है उस मकान को नाली से 2 फुट छोड़कर बनाया जाए क्योंकि निर्मला का मकानपक्का पुराना बना हुआ था उसी के सिध में बनाया जाए यही फैसला इस गांव के प्रधान पूर्व प्रधान और सभी मानिंद लोगों का रहा और दोनों पछ मान भी गया था लेकिन विजय पुत्र बंसराज के लड़के ने चँद ओटो की राजनीति करते हुए कहा तुम नाली से सटाकर बनाओ हम तुम्हारे साथ हैं जिस पर सभी लोगों ने सहमति नहीं जाताई और विद्या के घर वालों ने तुम अपने घर जाओ लेकिन विजय धमकियां देते हुए गया की मै तुम लोगों को देख लूंगा जबकि विजय एक सहायक अध्यापक है और वह कई बार ग्राम प्रधानी कटाई का चुनाव भी अपने माता को लगाया था लेकिन एक बार भी नहीं जीता और उसकी यही मनसा रहती है की लोगों को आपस में लाडाओ विजय को सिर्फ एक ही नीति आती है फूट डालो राजनीति करो लेकिन कटाई की जनता सब जानती है और उसे प्रधान नहीं बनती है जबकि लोगों द्वारा बताए हुए निशान पर ही मकान निर्माण हो रहा है