Legal notice:नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की पत्नी आलिया ने इ-मेल के ज़रिए भेजा तलाक़ और गुज़ारा भत्ता का नोटिस,लगाए गम्भीर आरोप

0
0

मुंबई :भिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है. आलिया ने इल्ज़ाम लगाया कि दिक्कत कई सालों से हैं. इसके पीछे बुनियादी वजह नवाजुद्दीन और उनके भाई हैं. अब उन्‍होंने शादी को ख़त्म करने का फैसला किया है,आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए सात मई को भेजा गया.

उन्होंने बताया कि अभिनेता से अभी इस नोटिस पर जवाब मिलना बाकी है..

आलिया के वकील ने बताया ‘हमारी मुव्वकिल श्रीमति सिद्दीकी ने व्हाट्सऐप के जरिए भी नोटिस भेजा है.. हालांकि, नवाजुद्दीन से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.. नोटिस में गुजारा भत्ता और तलाक मांगा गया है..’’

45 वर्षीय अभिनेता फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई से 12 मई को ही उत्तर प्रदेश के बुढाना चले गए हैं.

सहाय ने कहा कि वह तलाक के नोटिस पर ज्यादा कुछ नही कह सकते हैं लेकिन अभिनेता और उनके परिवार पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं..

नवाजुद्दीन और आलिया का निकाह 2009 में हुआ और उनके दो बच्चे हैं..

इससे पहले नवाजुद्दीन का निकाह शीबा से हुआ था और यह वैवाहिक संबंध बहुत कम समय तक चला..

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें