आओ हम चले एक कदम शुद्धता की ओर और भोजन के लिए शुद्ध अनाज उपजाऐ

0
40

 

जनपद-मऊ/ गाढ़ा रतनपुरा में आज एक किसान गोष्टी कार्यक्रम में (ग्रीन प्लेनेट बायो प्रोडक्ट्स-मिशन सेव द मदर अर्थ)”आइये धरती माँ को बचाएं”लोगों को जहर मुक्त भोजन उपलब्ध कराएं/में किसानों को ऑर्गेनिक खेती (प्राकृतिक खेती)कैसे करें की हम अपने आप को और अपने आनेवाली पीढ़ी को कैसे बचाएं। इस कार्यक्रम के आयोजक संतोष यादव और विंध्याचल मौर्य जो एक जागरूक किसानो द्वारा संचालित हुआ इस कार्यक्रम में जानकारी देने के लिए आर्गैनिक एक्सपर्ड कंचन सिंह जी ने लोगों को बताया की आप जो रासायनिक खाद खेती के लिए प्रयोग करते हैं जैसे की डाई और यूरिया, घास,किट मारने वाली दवाइयां डालते हैं तो इससे अनेको प्रकार की बीमारियां हो रही जैसे-कैंसर, शुगर, हार्टप्रबुलम, बीपी, गठिया, सटिका, नामर्दी, बाझपन, लिक्योरिया, बवासीर, असमय बुढ़ापा इत्यादि इस तरह की बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं अगर आप शुद्ध अनाज पैदा करें और शुद्ध खानपान खाएं। इस मिशन में आपको सबकुछ बिना कैमिकल का शुद्ध डी ए पी, जाईम यानि बोआई से लेकर कटाई तक शुद्ध ऑर्गेनिक चारा ,फल, फूल आनाज मिलेगा। इस मिशन का मूल उदेश्य है कि आप सभी जाने भविष्य मे सभी आने वाली,समस्योऔर बीमारियों,महामारियों से बचें। इस कार्यक्रम में उपस्थिति धनंजय मौर्य, समशाद, शैलेश मौर्य और सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता तथा मऊ केमास न्यूज ब्यूरो चीफ मऊ श्री धर्मेन्द्र कुमार जी भी एंव किसान साथी भी उपस्थिति रहे ,,केमास न्यूज हलधलपुर पत्रकार ब्रजेश कुमार यादव

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − 6 =