उत्तर प्रदेश शासनाआदेश के बाजूद स्कूल में लटका ताला

0
74

जौनपुर/शाहगंज – विकास खण्ड शाहगंज (सोधीं) के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल लतीफपुर,बस्ती वि0क्षे0 शाहगंज जौनपुर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश स्कूल में ना कोई अमृत महोत्सव ना कोई मिड डे मील की व्यवस्था को पालन किया गया किसी-किसी स्कूलों में कुछ व्यवस्था कराई गई एक-दो घंटे स्कूल खोल के बंद कर दिया गया कहीं-कहीं स्कूल बिल्कुल ही ताला लटका हुआ है सरकार के आदेश पर विद्यालय में आजादी महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम समारोह आयोजित किया जाएगा रविवार 13 अगस्त 2023 को सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल खुले रहेंगे और उत्तर प्रदेश के शासनाआदेश के बाजूद इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल लतीफपुर,हरिजन बस्ती विद्यालय रहा बन्द

जौनपुर ब्यारो की रिपोर्ट

In