प्यार नशा इस कदर चढ़ा कि प्रेमी जोड़े घर से हुए फरार ।

0
112

मुतकलीपुर, पवई/फूलपुर आजमगढ । अर्चना विश्कर्मा लगभग उन्नीस वर्षीय । सत्यम विश्कर्मा इक्कीस वर्ष पुत्र सूर्य पाल विश्कर्मा मुतकलीपुर।आप को बताते चले की यह वर्षो से चला आरहा प्रेम प्रसंग जब परवान पर चढ़ा प्रेमी चार दिन पहले घर हुए फरार । अर्चना विश्कर्मा के पिता शिवं प्रसाद ने पवई थाने में एक तहरीर दी जिसमें सत्यम को आरोपी बताया । आज चार दिन केबाद अर्चना और सत्यम ने पवई थाने में खुद आकर हाज़िर हुए । दोनों परिवारों वालो को सूचना दी गई । दोनों परिवारों वालो ने आखिर में शादी शादी की सहमति बन गयी। और फिर हुआ जो प्रेमी चाहते थे। थाने के सामने मंदिर मे जयमाल डालकर शादी के बन्धन बंध गए ।

In