कृषि विभाग योजना के तहत संचालित पुष्कर एग्री जंक्शन बन स्टॉप शॉप पांडेबाबा में उद्घाटन।

0
74

सुल्तानपुर /कृषि विभाग द्वारा संचालित पुष्कर एग्री जंक्शन बन स्टॉप शॉप हाशापुर शंकरगढ़ पांडेबाबा मोतिगरपुर में आज दिनांक 29/2/ 2024 को कृषि विभाग सुल्तानपुर के रमेश चन्द यादव तकनीकी सहायक के द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन के समय उपस्थित समस्त किसानों को जनपद में बोई जाने वाली फसल मक्का सूरजमुखी ज्वार बाजरा की खेती की तकनीकी जानकारी दी गई साथ ही बोई जाने वाली सब्जियों लौकी करेला नेनुआ कद्दू इन सबके बारे में तकनीकी जानकारी दी गई और कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के महत्व पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्रीराम पुष्कर पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश हरीलाल कोटेदार, प्रेमचन्द रंजीत कुमार,नीलकमल प्रधान,शिव प्रताप, रवि, राम अजोर,नन्हेलाल,अभिषेक यादव,सतीश गुप्ता,संतोष सिंह, महेश पाल। आदि सम्मानित लोग की गरिमा मई उपस्थिति में यह कार्यक्रम शु सुव्यवस्थित सुव्यवस्थित संपन्न हुआ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =