मधुबन चेअर मैन ने मधुवन के ही सभासद की करा दि लात घुसे से जमकर पिटाई

0
8

 

जनपद -मऊ के थाना क्षेत्र मधुबन के नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि गणेश मल्ल के द्वारा सभासद राजकुमार राजभर की लात -घूसो से बुरी तरह पिटाई कर दिया। इसकी खबर मिलते ही उसरी छपरा भंगी सहित मधुबन बाजार के सैकड़ों लोग मधुबन थाने के सामने चक्का जाम कर दिया।मौके पर पहुंचे सी ओ अभय सिंह तथा कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बड़ी सूझ बूझ के साथ कुछ ही देर में चक्का जाम हटवाया कर पिडि़त को न्याय दिलाने को (सभासद ),,,आरोपी सहित दर्जनो लोगों को हिरासत में ले लिया है समाचार लिखे जाने तक थाने में लोगों की भीड़ लगी रही ,सूत्रों से,, केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten + seventeen =