मधुबन एसडीएम के पद पर मोहम्दाबाद से हेमन्त चौधरी के आने की हुई खबर–
जनपद म ऊ /मधुबन तहसील में भ्रष्टाचार की नियमित ईबारत लिखने वाले एसडीएम अवधेश चौहान का तबादला हो गया बताया गया है की न्यायिक उपजिलाधिकारी के पद पर मोहम्दाबाद के लिए हुआ है तबादला!
वहीं मधुबन एसडीएम के पद पर हेमन्त चौधरी मोहम्दाबाद से आ रहे हे लेकिन अधिवक्ताओं को राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है अधिवक्ता महीनो से आन्दोलित थे। अवधेश चौहान से चार कदम आगे हेमन्त चौधरी का कारनामा है काफी चर्चा में अब मधुबन का भगवान ही मालिक है खबर सूत्रों के हवाले से,,,के मास न्यूज ब्यूरोचीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार
In