शाहगंज/जौनपुर
सोंधी ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत मल्हनी बाजार अफलेपुर निवासी एम एल एम नेटवर्क की दुनिया में बेताज बादशाह माने जाने वाले शिवपूजन जायसवाल 30 दिनों में लक्ष्य 155 की टीम तैयार करके बाइक विजेता हुए जिससे सभी साथियों के द्वारा उन्हें जीत की बधाई दी गई।
आपको बताते चलें कि मल्हनी बाजार अफलेपुर निवासी शिवपूजन जायसवाल m.l.m. नेटवर्क मार्केट की दुनिया में महागुरु माने जाने वाले नेटवर्क की दुनिया में डिवाइन टोकन बिजनेस 15 दिसंबर 2022 को लांच हुआ जिसके ओनर मोहम्मद अबुबिन शेख दुबई से हैं तथा माननीय वैन्कटेश्वर द्वारा इस सिस्टम को भारत मे लाया गया उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रशांत यादव सिकरारा से महान टीमलीडर ने टीम खड़ा किया जिसमें नेटवर्क मार्केट बिजनेस डिवाइन टोकन के द्वारा 30 दिनो में 155 की टीम खड़ी करके बाइक विजेता का लक्ष्य था। नेटवर्क की दुनिया में महागुरु कहे जाने वाले शिवपूजन जायसवाल ने इस लक्ष्य को चैलेंज करते हुए 30 दिनों के भीतर ही 155 की टीम तैयार कर बाइक विजेता हुए जिसके कारण पूरी टीम व दोस्तों व बिजनेस नेटवर्क में खुशी का माहौल बना हुआ है लोग महागुरु शिवपुजन जायसवाल जी को शुभकामना व बधाई दिए। इस बाइक विजेता का श्रेय महागुरु शिवपूजन जायसवाल ने अपने साथियों को मास्टर राजन सिंह, आशीष कुमार, विनोद कुमार, अच्छेलाल मौर्या, शैलेश कुमार,सुनील कुमार,शैलेश कुमार अग्रहरी,स्मृति विश्वास व डिवाइन परिवार के सभी सदस्यों को आभार प्रकट करते अभिनन्दन किए।
संवाददाता विनोद कुमार