मित्तुपुर आजमगढ़
कल दिनांक 27 मार्च 2025 को ग्राम खंडौरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ की अंजलि पुत्री राजपत उम्र 23 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अंजलि की शादी सुरजीत उर्फ नीरज के साथ हुई थी जिसका घर उत्तर गांव थाना जाफराबाद जिला जौनपुर में पड़ता है सुरजीत उर्फ नीरज भी यही कुछ दूर पर रहकर किसी जगह काम करता है अंजलि के पास दो बच्चे हैं एक बच्ची एक बच्चा बच्ची का नाम अनुष्का जिसकी उम्र 3 वर्ष है बच्चे का नाम ज्ञात नहीं है जो 2 वर्ष का है अंजलि द्वारा अपने बच्चे अंजलि को पीटने का मामला सामने आया है जिसके कारण उसका हाथ टूट गया था जिसकी दवा सुई बगल के परिजनों ने करवाई इसी बीच अंजलि क्षुब्ध होकर अंजलि ने फांसी लगा ली सूत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई
In