जनपद म ऊ -/आजमगढ़ के ग्राम सभा -सुहवल में आदिवासी विकास संघ के राष्ट्रीय कार्यालय सुहावल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस दिनांक 9 जून 2024 दिन रविवार को मनाया गया और साथ ही गरीबों, सोसितो,मजलूमो दलितो एंव नारी का उत्थान करने वाले तथा भारत को संविधान देने वाले डाँ बाबा साहब भीम राव अम्वेडकर की तस्वीर पर श्रद्धांजलि एंव विश्व को अष्टागिंक मार्ग देने वाले गौतम बुद्ध को याद किया गया पुष्प चढा कर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिव बच्चन जी के नेतृत्व में एवं आदिवासी विकास संघ के संघ के संरक्षक डॉक्टर ए कुमार साहब एवं संस्थापक डॉक्टर एस के गौतम साहब राष्ट्रीय सचिव डॉ चंद्र जीत सक्सेना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिन डॉक्टर मोहम्मद सलमानी एवं मुख्य प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री गणेश प्रसाद गौतम जी की गरिमा में उपस्थिति में शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी की शहादत दिवस मनाई गई एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी गण सहित भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम में संघ के संरक्षक डॉक्टर ए कुमार साहब ने बताया कि शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी जल जंगल जमीन की लड़ाई एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई एवं हक की लड़ाई सदा लड़ते रहे अपनी , 25 वर्ष की अवस्था में उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया वह पूरा विश्व जानता है धन्यवाद डॉक्टर शिव वचन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की जंगल में रहने वाले आदिवासी गरीब पिछड़ा मजलूम अल्पसंख्यक सभी की लड़ाई सदा में लड़ता रहूंगा इसके लिए मेरा , संघ सदा सदा के लिए तत्पर तैयार रहेगा साथ ही राष्ट्रीय सचिव डॉ चंद्रजीत सक्सेना साहब ने बताया कि शहिद भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 15 नवंबर 1875 एवं उनकी मृत्यु 9 जून सन 1900 को शहादत हो गई थी जिसके क्रम में हम लोग संघ के माध्यम से उनकी शहादत बनाए एवं एवं मुख्य प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री गणेश प्रसाद जी ने बताया की सामाजिक न्याय के पुरोधा बिरसा मुंडा जी ने अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारी लड़ाई लड़ा आदिवासियों को हिस्सा दिलाने के लिए हमेशा कम से कदम मिलाकर चला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक बिन डॉक्टर मोहम्मद सलमानी साहब बताया की शहिद भगवान बिरसा जी आदिवासी वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक को हक हिस्सा दिलाने के लिए , अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते रहे इसके लिए संघ की तरफ से मैं कोट-कोट नमन एवं सच्ची श्रद्धा के लिए अर्पित करता हूं हर एक इंसान अपनी इंसानियत इंसानो को दिखाऐ ,,,,के मास न्यूज ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट