अखंड नगर /दिनांक 3 /3/ 2024 स्थान अखंड नगर में आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए टीम के सभी लोगों के साथ मीटिंग किया गया। जिसमें उ प्र स्टेटहेड श्री लक्ष्मीकांत कौशल के सानिध्य में मीटिंग कराई गई। मीटिंग में उपस्थित श्री मंत्री कुमार (ब्यूरो चीफ सु.) सब ब्यूरो श्री राम सकल गौतम, क्राइम ब्यूरो श्री संतोष कुमार, अशोक कुमार पत्रकार, विरेंद्र कुमार पत्रकार, सत्य प्रकाश पत्रकार, पवनेश कुमार पत्रकार, राम नरेश तथा विवेक बौद्ध आदि ने मीटिंग में उपस्थित रहे वहीं पर के मास न्यूज में नए पत्रकार सत्य प्रकाश को न्यूज चैनल का पहचान पत्र दिया गया मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी चुनाव में न्यूज कवर करते समय किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो और वह सही से अपने कार्य को कर सके स्टेट हेड के द्वारा बहुत सी और जानकारियां दी गई।
के मास न्यूज
भेलारा पत्रकार पवनेश कुमार