विधानसभा फूलपुर के अंतर्गत पवई ब्लाक में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

0
88

पवई (आजमगढ़)
आजमगढ़ जिला के पवई ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत जल्दीपुर में हुई निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक निकाय चुनाव के विषय में हुआ बातचीत
हम आपको बताते चलें कि पवई थाना के अंतर्गत जल्दीपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक निकाय चुनाव के विषय में किया गया वार्तालाप जिसमें उपस्थित ग्राम जल्दीपुर के लोग व आसपास के गांव के निषाद लोग उपस्थित रहे मानवा डॉक्टर संजय निषाद , शिव बदन निषाद, मोहन निषाद, विष्णु देव निषाद, प्रमोद यादव जिला सचिव आजमगढ़ संगठन जिला रक्षक जिला सचिव आजमगढ़ जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़ वीरेंद्र निषाद युवा मोर्चा अध्यक्ष पवई रामसूरत निषाद ब्लॉक सचिव पवई हरिश्चंद्र निषाद ब्लॉक अध्यक्ष पवई एवं लालता प्रसाद निषाद ब्लॉक सचिव पवई बिहारी निषाद ब्लॉक संरक्षक पवई रामबदन निषाद संगठन अध्यक्ष पवई यस वीर निषाद आई सेल अध्यक्ष निषाद संगठन अध्यक्ष जबलपुर राम लखन निषाद बूथ अध्यक्ष जबलपुर चंद्रभान निषाद जिला अध्यक्ष आजमगढ़ निषाद पार्टी व अनिल निषाद जिला संयोजक आजमगढ़ निषाद पार्टी के देखरेख में पवई ब्लाक में बैठक निषाद पार्टी की गई l

 

In