मऊ के बड़ागावँ मे नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन मंगलम बनकर तैयार एक मार्च को मंत्री एके शर्मा करेंगे लोकार्पण

0
50

मऊ /बड़ागावं मे प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा के सौजन्य से बड़ागाव मे निर्माणाधींन बहुउद्देशीय भवन मंगलम बनकर तैयार हो गया है। इसका लोकार्पण दिनांक 1 मार्च,समय दोपहर 12:30 बजे माननीय मंत्री श्री शर्मा जी द्वारा किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री उत्पल राय ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन अत्यंत ही सुंदर एवं जनोपयोगी है | और यह सब जिले के प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित नेता श्री ए.के. शर्मा के चलते हो पा रहा है।जनता के लिए एक अनमोल रत्न हैं। उनका निरंतर कार्य और समझदार नेतृत्व ने मऊ जिले को एक नए उच्चाइयो की ओर ले जाने में मदद की है। उनकी द्वारा कराये गए अनेकों जनोपयोगी कार्यों ने मऊ सहित पूरे पूर्वांचल के सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित किया है। उनके कार्यो और उनकी निष्ठा का आलम यह है लोग जान गए है अब मऊ विकास से अछूत नही रहेगा।

के मास न्यूज सब ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें