मामूली झगड़ा और कक्षा 12 में पढ़ने वाले छात्र का स्वर तंत्र बाधित

0
93

 मामूली झगड़ा और मारपीट में कक्षा 12 में पढ़ने वाले छात्र की पीटाई के बाद स्वर तंत्र बाधित हो गया है और बोल पाने में समर्थ हो गया है। दरअसल प्रिंस यादव ईशापुर गांव अपने ननिहाल में रहकर अंबारी स्थिति MRD पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल आने जाने का रास्ता ईशापुर गांव के बगल के गांव सिंगारपुर से होकर जाता है। सिंगारपुर गांव के ही कुछ मनबढ़ संजय, विक्की, साहिल दो अन्य अज्ञात बच्चों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। बताते चलें ये बच्चों के बीच मामूली झगड़ा डिघिया और सद्रुद्दीनपुर मार्ग ईशापुर खपड़िया बांध के आस पास हुवा था। जहां पर प्रिंस यादव को मनबढ़ बच्चों ने इस कदर मारा की उसका स्वर तंत्र ही बाधित हो गया। प्रिंस यादव बोल पाने में एकदम असमर्थ है। किसी तरह जब प्रिंस यादव घर पहुंचा और घर वालों को ना बोल पाने की जानकारी हुई तो घर वाले एकदम परेशान हो गए। हालांकि प्रिंस अपनी बात को लिखकर बता दे रहा है। अभी तक कोई पुलिसिया प्रार्थना पत्र और पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई थी।
घर वालों की माने तो प्रिंस यादव को आंख कान गला वाले डाक्टर को दिखाया जा रहा है, दवाइयां भी हो रही हैं लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्रिंस यादव बोल पाने में पूरी तरह असमर्थ है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × three =