केमास न्यूज़/सुल्तानपुर केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला इकाई सुल्तानपुर के के मास न्यूज़ कार्यालय अखण्नगर में मीटिंग हुई सम्पन्न जिसमें संगठन को नई दिशा तथा संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें जिले का कमान रविन्द्र कुमार को ज़िला अध्यक्ष बनाकर दिया गया तथा साथ में बहुत सारे लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा की मै संविधान के दायरे में रहकर समाज के हित और उनके अधिकारों के लिए काम करूँगा।
In