मोस्ट ब्लॉक कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न

0
10

कादीपुर/अखण्ड नगर

आज दिनांक 28-07-2024 को विकास खण्ड अखण्ड नगर के मोस्ट ब्लॉक प्रमुख भगवान दास यादव के नेतृत्व में बड़ौराख़्वाजापुर में मोस्ट पदाधिकारियों व मोस्ट रक्षक दल के सदस्यों तथा मोस्ट से जुड़ने के लिए इच्छुक लोगों के साथ मोस्ट डायरेक्टर शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी”, प्रदेश प्रमुख जीशान अहमद आदि वरिष्ठ मोस्ट पदाधिकारियों की मीटिंग में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी बनाने का संकल्प लिया गया।
उक्त अवसर पर सर्वसम्मति से इंद्रजीत को ब्लॉक अखण्ड नगर का संयोजक व बृजेश यादव को न्याय पंचायत बेहराभारी का अध्यक्ष चयनित किया गया तथा साथ ही थानाध्यक्ष अखण्ड नगर के साथ मोस्ट ब्लॉक कमेटी की परिचयात्मक मीटिंग हुई।
इस मौके पर राम सुमेर जैसवार, हरिशंकर यादव, हीरावती, धनवती, बब्लू निषाद, रीमा देवी, ऊषा बिन्द, रामकुमार बिंद, प्रदीप बिन्द, कविलाश प्रसाद बिन्द, भगवानदीन यादव, शीतला प्रसाद, आचार्य नाथ यादव, दीपक गौतम, नूरूल निशा, शारदा, अर्जुन निषाद, अनूप निषाद, जगदम्बा प्रसाद, डा. गिरीश कुमार निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

के मास न्यूज कादीपुर सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + twenty =