सुल्तानपुर जिले के करौदी कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पटकौली बाजार से
घर से दवा लेने जा रही महिला हुई हादसे का शिकार।
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में मां बेटे की हुई दर्दनाक मौत।पूरा मामला करौंदी कलां थाना क्षेत्र के कनरवल बजार के पहले पटकौली का है सूचना पर पहुंचे नवागत थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी। मां बेटे की डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम हाउस, थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रार्थना पत्र मिलने पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज ।
के मास न्यूज पत्रकार गीता भारती
In