मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत।

0
52

पवई /आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा पतौना के रहने वाले व्यक्ति सुभाष याद पुत्र तीजू यादव की कल शाम लगभग 2:30 बजे के समय में अपने मोटरसाइकिल से यह व्यक्ति अमदही अंबेडकरनगर से आ रहे थे कि अमदही व पूरा बदलही के बीच रोड पर मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की टक्कर होने के कारण इस व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मरने वाले व्यक्ति के घर वालों से जब पूछा गया तो वहीं पर उनकी बेटी बताई की मेरे पिताजी चैनपुर के बगल में भट्टे पर जेसीबी चलाते थे तब मैंने उनके यहां फोन लगाया और कहा कि मैं तैयार होकर बैठी हूं मुझको दवा लेने के लिए नहीं चलेंगे तब लड़की ने रोते हुए बताने लगे कि मेरे पापा मुझे दवा लेने के लिए वहां से आ ही रहे थे तो जब काफी टाइम हो गया तो मैंने फिर फोन लगाया तब वही के लोगों ने बताया इन का एक्सीडेंट हो गया है आप लोग जल्दी आइए तब मेरे गांव के लोग ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव सब लोग वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि दो मोटरसाइकिल में बुरी तरह से टक्कर होने के कारण सुभाष यादव पुत्र तीजू यादव की मौत हो गयी और जो दूसरा मोटरसाइकिल वाला था लोगों का कहना कि वह नशे में था और सारी की सारी गलतियां उसी की थी इनकी मौत हो जाने से गांव में मातम सा छा गया है।

पवई संवाददाता की रिपोर्ट।

In