माहुल बाजार से मुसलमानों ने बड़े ही शांत व्यवस्था से निकाला काफिला

0
37

अहिरौला/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के अंतर्गत अहिरौला थाना माहुल पुलिस चौकी के देखरेख में मुसलमान अपने भगवान इमाम हुसैन जो अपने समाज के लोगों के लिए लगभग 70 लोगों के साथ अपनी शरीरों को जख्मी करते हुए इमाम हुसैन जान दे दिए थे जिसके मृत्यु शोक 29 जुलाई को मुसलमानों के द्वारा मनाया जा रहा है जिसके नाम से मोहर्रम का त्यौहार पडा जहां पर माहुल पुलिस चौकी इंचार्ज का रहा बहुत बड़ा योगदान अपने पुलिस कर्मियों के बड़े ही उत्साह के साथ तैयनात रहे किसके साथ फूलपुर नायब तहसीलदार की भी ड्यूटी लगी थी लेकिन उस काफ़िला के साथ नहीं दिखे उनसे ज्यादा उनकी गाड़ी देखिए दी जहां पर जब किसी बातों को लेकर पत्रकार सवाल करने के लिए कहते हैं तो लगभग में अधिकारियों का कहना होता है कि हम सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं इसलिए हमें परमिशन नहीं है इसीलिए इन सवालों का जवाब नहीं दे सकता
क्राइम रिपोर्टर फूलपुर तहसील की रिपोर्ट

In