बिजली का करंट लगने से नव  विवाहिता की  मौत घर पर मचा को हराम

0
27

 बिंद्राबाजारआजमगढ़
 गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव  निवासिनी काजल भारती पत्नी विकास कुमार उर्फ हवलदार उम्र 25 वर्ष सुबह लगभग 10:30 बजे बिजली के पंखे से स्पर्श हो जाने से मृत्यु हो गई घर में अपने 1 साल के बच्चे के साथ रह रही थी उसकी ननद रीता पुत्री श्रीपत उम्र 23 वर्ष सुबह अपने खेत में धान की निराई करने गई थी सुबह 10:30 बजे बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई   लेकिन किसी को मालूम नहीं था लगभग 12:00 बजे पड़ोस  के लोगों को जानकारी हुई तो आसपास के लोगों को सूचना दिया तथा थाना गंभीरपुर को सूचित किया गया सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पति विकास कुमार तीन भाई थे तीन-चार वर्ष पहले बड़ा भाई माता-पिता मर चुके हैं विकास और आकाश और अपनी बहन रीता है 3 वर्ष पूर्व विकास की शादी हुई थी जिससे एक साल का पुत्र है छोटी बहन का जून 2024 में शादी हो गई और मायके में रह रही है विकास और आकाश रोजी-रोटी के लिए मुंबई रहते हैं रीता सुबह अपने धान के खेत पर धान की निराइ करने चली गई थी काजल एक साल के बच्चे के साथ घर में थी पंखे में करंट उतरने से काजल का पंखे से स्पर्श हो गया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम भेजा गया

पत्रकार गोसाई बजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen − 15 =