सुल्तानपुर/ जिले के तहसील कादीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा तवक्कल पुर नगरा पुलिस चौकी सूरापुर के अखिलेश जायसवाल सूत रामप्रसाद जो की अस्थाई निवासी हैं। तथा उनकी पत्नी सरिता जायसवाल उनका आरोप है। कि हमारी पुश्तैनी जमीन बगल गांव के रहने वाला इरशाद नाम का व्यक्ति हमारी जमीन पर कब्जा कर घर बना रहा है। जो कि उनका बैनामा दूसरी जगह है। उनका आरोप है कि गुंडे के बल पर पैसे के वल पर वह हमको डरा धमका कर हमारी जमीन पर घर बना रहा हैं। जबकि हमारे पास हमारे जमीन का सारे कागजात हैं। और उस पर मुकदमा भी हुआ है। लेकिन शासन प्रशासन के लोग हमारी बातों को नजरअंदाज करते आ रहे है। जिसके लिए हम आज तहसील कादीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में आकर डीएम साहब को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। जबकि हमारा विपक्षी आज भी निर्माण कार्य कर रहा है। अगर इसी तरीके से हमारे समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो हमारी पुश्तैनी जमीन वह हड़प लेगा इसलिए अधिकारियों से न्याय की मांग करते हैं। कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए अगर हमको नया नहीं मिलता है। तो हम ऊपर तक भी अपनी शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर