संविधान परिवर्तन को लेकर भीम आर्मी के युवाओं में आक्रोश

0
98

माहुल/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र में संविधान परिवर्तन को लेकर भीम आर्मी के युवाओं में भारी आक्रोश वहीं पर दानशील बौद्ध ने कहा कि अगर संविधान में कोई परिवर्तन हुआ तो खून की नदियां बह जाएंगे 5062 के राष्ट्रीय संस्थापक धनुष आजमगढ़िया ने कहा कि अगर संविधान में कोई परिवर्तन होता है इस आंदोलन में भीम आर्मी के अध्यक्ष ,सचिन राव आजमगढ़िया ,उपाध्यक्ष, मोनू राव ,आजमगढ़िया महासचिव, मोनू जाटव सचिव डॉक्टर ,संदीप राव कोषाध्यक्ष, निखिल राव संगठन मंत्री, रवि आजमगढिया अपने सभी कार्यकर्ताओं व भीम आर्मी के युवाओं में काफी आक्रोश रहा ये युवा ओ संविधान बचाओ यात्रा में सम्मिलित हुए थे उन युवाओं का नाम विजय शंकर ,नरेंद्र ,राजन विशाल ,आशीष कुमार पंकज कुमार, शिवम कुमार शिवम, विपिन आकाश, नीरज, पवन ऋषि ,विशाल, शंभूनाथ रोशन, अमित जाटों राव, उपेंद्र, रवि, आदित्य अरुण, उमाशंकर, राहुल प्रवेश ,अभिषेक ,मुकेश वीरेंद्र, राजाराम गौतम, अजय ,आजाद, दिनेश सुजीत, आशीष, गोल पतराम ,निलेश ,अरुण अजीत सिंह , नरेंद्र आदि लोग संविधान बचाव यात्रा में बड़े ही आक्रोश के साथ आजमगढ़ से फूलपुर अंबारी होते हुए माहुल में संविधान परिवर्तन यात्रा को लेकर आए हुए हैं इस तरह बहुत ही जनसंख्या में इस परिवर्तन को लेकर धरना होगा इस संविधान बचाओ यात्रा माहुल चौकी के सामने अंबेडकर मूर्ति पर समापन हुआ
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*

In