दोस्तपुर/कादीपुर
भारतीय डाक दोस्तपुर के द्वारा आम जनता आधार कार्ड बच्चों को लेकर अपडेट और नया बनवाने के लिए परेशान हुए हैं जिससे डाकघर के विभाग कर्मचारी द्वारा आधार कार्ड बनवाने के बारे गुमराह आनाकानी करते चले आ रहे हैं। जनता धूप में चलकर डाकघर दोस्तपुर में आते हैं। फिर वापस चले जाते हैं। बता रहे है की मशीन बिगड़ गई है। जब कभी बनकर मशीन आएगी तभी फिंगर अपडेट का काम चालू किया जाएगा यही रवैया दोस्तपुर भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों का हाल है।
के मास न्यूज दोस्तपुर
In