पासी पोखरी चंद्रशेखर आजाद अमृतसरोवर को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद

0
24

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोड़ा से बड़ी खबर निकालकर के सामने आई अमौडा गांव मैं चंद्रशेखर प्रधान द्वारा अमृत सरोवर का कार्य करवाने के लिए पोखरी से पानी निकलवा रहे थे जिससे कि पोखरी में जो भी गंदगी है साफ करके पोखरी पर काम की शुरुआत की जाए किंतु कुछ लोगों द्वारा रोका जा रहा है पोखरी पर प्रमाण पत्र मस्टरोल भी जारी हो चुका है पोखरी के किनारे पर बसे दलित बस्ती के लोग आए दिन पोखरी ज्यादा दलदली होने के कारण जो भी पशु उसमें जाता है दोबारा निकल नहीं पाता

ग्रामीणों का कहना है की 5 साल पहले एक लड़के की पोखरी में गिरने से मृत्यु हो गई है वह अन्य जानवर भी पोखरी का शिकार हो जाते हैं पर कुछ लोग इस पोखरी से निकलने वाले पानी को रोक रहे हैं मौके पर जांच में राजस्व विभाग की टीम गंभीरपुर थाना गोसाई की बाजार चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर मामला को शांत करवाएं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =