जनपद म ऊ के थानाक्षेत्र हलधरपुर ग्राम पहसा ,राजधानी मार्ग म ऊ से बलिया मार्ग से पहसा इटौरा गढ़वा मोड़ पर मील के पत्थर के पास आज समय लगभग 5:35केआस पास पहसा से इटौरा के तरफ जा रहे आटो में पीछे से त्रिपल बाईक सवार ग्राम छत्तरपुर अंगद ,जयराम गौड़, लक्षीराम, अच्छेलाल के घर के रहे सब बच्चे संग दो लोग हुऐ घायल किसी का घुटना, पैर, सिर फूटा राहगीर और गाँव के लोगो ने घायलो को अस्पताल भेजे लोगों का कहना है कि रोड पर ब्रेकर के ना होने से लोग अंधाधुंध वाहन चला रहे है खुद तो खुद और दूसरे लोगों को घायल कर रहे है,मौके पर सुबास, दिलीप बलवंत, हिरा ,निशु सुरज, दिनेश सोचन, दामोदर, सुनिल, शिवप्रकाश, शिवचन,रहे के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
In