केक कटकर लोगो ने मनाया बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती 

0
77

 

मानी कला / जौनपुर

14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को लेकर जौनपुर जिले के मानी कला बाजार में पंचशील क्लीनिक पर डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर त्रिशरण एवं पंचशील के साथ-साथ बाबा साहेब की जयंती पर केक काटकर लोगों द्वारा जयंती मनाई गई इस अवसर पर शंकर लेखपाल ,जियालाल बिंद, राम आसरे ,इंदल भारती, डॉक्टर राम आसरे ,डॉक्टर सुबास ,फूलचंद, दयाराम, नरेंद्र कुमार ,इरफान अंसारी, शिवांश बिंद व बच्चे और महिलाएं कार्यक्रम उपस्थित रहे।

पत्रकार धर्मराज , मानी कला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 − 2 =