जनपद म ऊ/ 70 घोसी लोकसभा चुनाव 2024 मधुबन तहसील के ग्राम हैबतपुर में इस साल दो बूथ के जगह एक बूथ 236बनाया गया है उसी बूथ पर महिलाओं तथा विकलांग के अलावा अन्य मतदाता वोट देने के लिए जमे हुए हैं हालत यह है की इस दुर्व्यवस्था के कारण तमाम वोटर वापस जा रहे हैं।न विकलांग को कोई सुविधा न सीनियर सीपीएन को यह पहली बार इस तरह की व्यवस्था देखकर लोग परेशान हैं
पहले लोकीपुर तथा हैबतपुर का अलग अलग बूथ होता
मतदाताओं का कहना है इस बार वोट इस व्यवस्था मे बहुत कम होगा,कारण यह है तेज तापमान, और नेताओ एंव पार्टीयो के झूठे, निठल्ले वादे के चलते फिर भी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए काफी मतदान करन जारी रखकर साबित किया नेताओ एंव पार्टीयो के लोगों धोखा दे सकते हैं पर मासूम जनता नहीं विकास करना या ना करना सरकार के हाथ में, वोटरो ने कहा, राजू, मोहित, सुरेश, हरि, सिनोज, संजय, गुड्डू, इत्यादि लोग रहे उपस्थित,, के मास न्यूज ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट