संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाने के लिए लोगों ने की बैठक।

0
279

आजमगढ़। फूलपुर दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रम्मोपुर में अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर समिति के कार्यकर्ताओं ने की बैठक। जिसमें लोगों ने बताया कि तकरीबन 20 वर्षों से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई जा रही है। और इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने को लेकर बड़ा कार्यक्रम किया गया है। समिति के लोगों ने बताया कि 14 अप्रैल को हर स्थान पर कार्यक्रम होता रहता है इसलिए सभी लोग शामिल नहीं हो पाते हैं। पूरे अप्रैल भर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाने का कार्यक्रम चलता रहता है। और अलग-अलग स्थानों पर 30 अप्रैल तक अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम किया जाता है ताकि लोग शामिल हो सके और हमारे इस ग्राम सभा रम्मोपुर (चक)गोलवा से 14 अप्रैल को भव्य तरीके से झांकी और जुलूस निकालकर पूरे ग्राम सभा में घुमाया जाएगा और स्थित सम्यक बौद्ध विहार वारी मडगांव आजमगढ़ में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा

और फिर बुद्धाकुंर भीम ज्योति समय द्वारा बड़े भव्य तरीके से ग्रामसभा रम्मोपुर दक्षिण बस्ती बड़का पुरवा में 17 अप्रैल 2023 समय शाम 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम किया जाएगा।

इस मौके पर विनोद कुमार, ओमचांद,अध्यक्ष: इंद्रजीत बौद्ध
उपाध्यक्ष :राम भवन बौद्ध
कोषाध्यक्ष: ईश्वर चंद बौद्ध
प्रबंधक: परमीत कुमार बौद्ध
उप प्रबंधक:यशवंत ठेकेदार
व्यवस्थापक: उदय राज
एवं यशवंत कुमार राव
सलाहकार: प्रमोद कुमार BM
सचिव: राम सिंह दिवाकर जितेंद्र
उपस्थित सदस्य: रमेश चंद जी श्यामू राम (रेलवे विभाग) राजमन संतोष कुमार अविनाश बौद्ध सोनू आकाश बौद्ध परवीन बौद्ध प्रमोद जी सुभाष बौद्ध उपेंदर बौद्ध एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

In