दोस्त पुर /मामला अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम सेल्हू पारा गांव का है। जहां पर होली खेलने से मना कर ने पर यादव समुदाय के लोग चंद्रशेखर पांडेय सुत राम राज पांडेय के घर पर डी जे के साथ जा रहे थे कि चिंता राम यादव के घर के पास पहुंचे ही थे कि वहां पर खड़ा आदित्य पांडेय जो कि चंद्र शेखर पांडे का पोता है। ने कहा कि हमारे घर पर होली नही मनाया जा रहा है। हमारे घर पर डी जे लेकर मत चलिए बस इतनी सी बात पर डी जे बाजने वाले रोहित यादव सुत देव मुनि यादव, अखिलेश यादव सुत राम दत्त यादव, दुर्गेश यादव सुत राम चंदर यादव भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हाथ तथा लात जूतों से मार पीट करने लगे जिससे आदित्य पांडेय के शरीर में गम्भीर चोटे आई आदित्य पांडेय के पिता जी ने बताया कि वही से मेरा बेटा गायब है आदित्य के घर पर लगे बांस बल्ली उखाड़ दिया गया है ।एस ओ अखंड नगर को चंद्रशेखर पांडेय के द्वारा तहरीर दिया जा चुका है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। घटना दिनांक 25/03/24 की लगभग दो बजे की है चंद्र शेखर पाण्डे जी के परिवार उक्त विवाद से बहुत डरे हुए हैं। अगर समय के रहते उचित कार्यवाही नहीं हुई तो कभी भी जान लेवा हमला हो सकता है।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर