कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत बूढ़ापुर करौंदीकला में आज दिनांक-17/09/2023 को बामसेफ एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्त्वाधान में दक्षिण भारत के सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत पेरियार ई.वी. रामा स्वामी नायकर की जयन्ती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके विचारों को बताया गया। और इस जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार त्यागी (जिला उपाध्यक्ष बामसेफ,सुल्तानपुर) जैसराज यादव के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस कार्यक्रम का संचालन जैसराज यादव तथा ठाकुरदीन वर्मा (जिला सचिव रा. पि.वर्ग मोर्चा,सुलतानपुर) ने गीतों और वक्तव्य के माध्यम से बहुजन समाज के लोगों को जागृत करने का काम किया। इस कार्यक्रम में रंजीत टाइगर(युवा समाजसेवी,हिंदुआबाद), राम फेर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, राज बहादुर यादव, घनश्याम यादव (BVF), सुरेश यादव, दीपक पाल, विजय कुमार यादव, राम तीरथ निषाद, हरिशंकर गौतम आदि लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और यहां पर भारी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे ।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर